दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रैक्टर रैली हिंसा : गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग पर सुनवाई से कोर्ट का इनकार - ट्रैक्टर रैली हिंसा

गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली हिंसा के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों को तुरंत छोड़े जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से दिल्ली हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है.

ट्रैक्टर रैली हिंसा
ट्रैक्टर रैली हिंसा

By

Published : Feb 2, 2021, 4:25 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली हाईकोर्ट ने गणतंत्र दिवस की घटना के सिलसिले में कथित तौर पर अवैध रूप से हिरासत में लिए गए लोगों को तुरंत छोड़े जाने का निर्देश देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.

हाईकोर्ट ने कहा कि आरोपों और एफआईआर को जाने बिना रिहा करने का आदेश नहीं दे सकते हैं.
कोर्ट ने कहा कि जिनका गायब होने का दावा है, उनके परिवार की ओर से भी कोई हलफनामा दायर नहीं किया गया है.

याचिका लॉ ग्रेजुएट हरमन प्रीत सिंह ने दायर की थी. याचिका में 26 जनवरी की घटना के बाद कथित रुप से गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिए गए लोगों को तत्काल रिहा करने की मांग की गई थी.

याचिका में कहा गया था कि याचिकाकर्ता को अखबार और मीडिया की खबरों और अपने व्यक्तिगत स्रोतों से पता चला कि सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर बिना कोई एफआईआर किए ही दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को अवैध तरीके से हिरासत में ले लिया. ऐसा करना व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन है.

हिरासत में लिए गए लोगों के रिश्तेदारों को नहीं बताया गया
याचिका में 15 लोगों के नाम दिए गए थे जो 26 और 27 जनवरी के बीच या तो गायब हो गए या उन्हें हिरासत में लिया गया. इस घटना के चार-पांच दिनों के बाद भी हिरासत की वजह नहीं बताई गई.

पढ़ें- कृषि आंदोलन : गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे संजय राउत, राहुल बोले- दीवारें नहीं, पुल बनाए भारत सरकार

याचिका में कहा गया था कि दिल्ली पुलिस ने 27 जनवरी को मीडिया को बताया कि उसने 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है और 22 एफआईआर दर्ज किए हैं. याचिका में कहा गया था कि दिल्ली पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार करते समय अरेस्ट मेमो पर हिरासत में लेने वाले किसी रिश्तेदार का हस्ताक्षर नहीं कराया है और न ही उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details