हैदराबाद : 'हवाला' (अवैध धन हस्तांतरण) रैकेट का तेलंगाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इसमें 1.5 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल ईस्ट जोन टास्क फोर्स ने छापा मारते हुए इस रैकेट का खुलासा किया है. हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने जानकारी दी कि अब यह पैसा आयकर विभाग को सौंप दिया जाएगा.
हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने जानकारी दी... एक अन्य मामले में कहा गया है कि दो ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया और कुछ मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किए गए.
इसे भी पढ़ें- 70 लाख लूटे तो बताया 1 लाख, अब चोर के साथ-साथ पीड़ित भी पहुंचा हवालात
दक्षिण क्षेत्र टास्क फोर्स ने पांच ग्राम हेरोइन, एलएसडी के 28 टिकट, 32-ECSTASY (एम्फेटामाइन ड्रग), तीन किलो गांजा और दो सेलफोन जब्त किया है.