बेंगलुरु: सिलिकॉन सिटी में एक और हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है. हल्सौर गेट पुलिस ने लगभग 74 लाख रुपये जब्त किए. तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.
बेंगलुरु में हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़, 74 लाख रुपये जब्त - हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़
सिलिकॉन सिटी में एक और हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है. एसीपी नजमा फारूक और पीएसआई मल्लिकार्जुन ने छापा मारा.
एसीपी नजमा फारूक
पढ़ें-यूपी : गोंडा में बदमाशों ने महंत को मारी गोली, हालत गंभीर
पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग कुंभार बाजार मुख्य सड़क पर हवाला का काम कर रहे हैं. एसीपी नजमा फारूक और पीएसआई मल्लिकार्जुन ने छापा मारा. वहां विपुल, मोहनलाल और गणेश कथित तौर पर कुंभार बाजार मुख्य सड़क पर हवाला करते मिले और बिना किसी दस्तावेज के उनके पास से 74 लाख रुपये बरामद हुए. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर बरामद रकम जब्त कर ली. पुलिस फिलहाल मामले के बारे में आगे की जांच कर रही है.