दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय सेना के तीन जांबाजों को शौर्य चक्र, अब्दुल राशिद को कीर्ति चक्र - पीपुल्स लिबरेशन आर्मी

आतंकवादियों के मंसूबों को नाकामयाब करने वाले सेना के तीन जवानों को शौर्य चक्र पुरस्कार दिया गया है. भारतीय सेना ने इस बात की जानकारी दी. वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अब्दुल राशिद को कीर्ति चक्र (मरणोपरांत) से नवाजा गया है.

भारतीय सेना
भारतीय सेना

By

Published : Aug 14, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 6:58 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय सेना ने तीन जवानों को शौर्य चक्र से सम्मानित किया है. सेना ने बताया कि हवलदार आलोक कुमार दुबे, मेजर अनिल उर्स और लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण सिंह रावत को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अब्दुल राशिद को कीर्ति चक्र (मरणोपरांत) से नवाजा गया है.

सेना ने बताया कि इन जांबाजों को जम्मू-कश्मीर में तमाम अभियानों में वीरता के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है.

इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर देशभर के विभिन्न पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कुल 926 अधिकारियों को प्रतिष्ठित पुलिस पदक के लिए चुना गया है.

यह भी पढ़ें-926 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक, एमसी शर्मा व नरेश को सातवीं बार वीरता पदक

वहीं लद्दाख में हाल ही में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में बहादुरी दिखाने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 294 जवानों को महानिदेशक (डीजी) प्रशस्ति से सम्मानित किया गया है. आईटीबीपी ने शुक्रवार को बताया कि इस इलाके में तैनात 21 जवानों को वीरता पदक देने की अनुशंसा सरकार से की गई है.

Last Updated : Aug 14, 2020, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details