दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नफरत भरे भाषणों में उमर खालिद का नाम आया सामने, वीडियो वायरल

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान राजधानी दिल्‍ली में भड़की हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हो गई है. इस हिंसा के लिए नेताओं के नफरत भरे बयानों जिम्मेदार माना जा रहा है. देशद्रोह मामले में आरोपी जेएनयू छात्र उमर खालिद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो है. इसमें वह काफी लोगों को उकसाते हुए देखे जा सकते हैं. जानें विस्तार से...

etv bharat
उमर खालिद (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 2, 2020, 2:33 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 4:04 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिंसा के कारण अब तक 46 लोग मारे जा चुके है. हिंसा का कारण नफरत भरे भाषणों को माना जा रहा है. इस कड़ी में जेएनयू के विवादित नेता उमर खालिद का भी नाम सामने आया है.

दरअसल उमर खालिद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी उग्र और भड़काऊ तरीके से लोगों को संबोधित कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो महाराष्ट्र के यवतमाल जिले का बताया जा रहा है. वीडियो से लगता है कि उमर खालिद नागरिकता संशोधन कानून को लेकर किसी सभा को संबोधित कर रहे हैं.

वीडियो के अनुसार उमर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भारत में होंगे तो हमें सड़क पर उतरना चाहिए. 24 तारीख को ट्रंप आएंगे तो बताएंगे कि हिंदुस्तान की सरकार देश को बांटने की कोशिश कर रही है. महात्मा गांधी के उसूलों की धज्जियां उड़ा रही है. यह बताएंगे कि हिंदुस्‍तान की आवाम हिंदुस्‍तान के हुक्‍मरानों के खिलाफ लड़ रही है. उस दिन हम तमाम लोग सड़कों पर उतरकर आएंगे.'

इसे भी पढ़ें-दंगा पीड़ितों के पुनर्वास और चिकित्सा पर HC के आदेश का अनुपालन, रिपोर्ट तलब

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में बीते दिनों हुई हिंसा में मारे गए लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस क्रम में दो नालों से तीन और शव बरामद किए गए. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी के सांप्रदायिक दंगे में मृतकों की संख्या 46 तक जा पहुंची है.

नॉर्थ-ईस्ट जिले में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से अब तक 254 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने बताया कि 903 लोग अब तक पकड़े गए हैं. पूरे क्षेत्र में शांति बनी हुई है और रविवार को हिंसा से संबंधित कोई भी कॉल पुलिस को नहीं मिली है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 4:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details