दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना के बढ़ते मामले : हरियाणा ने सील की दिल्ली से लगी सीमा - हरियाणा ने सील की दिल्ली सीमा

हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना मामले से राज्य सरकार चिंतित है. इस वजह से एहतियात के तौर पर हरियाणा सरकार ने दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर सील करने का फैसला लिया है. यह जानकारी राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने दी. पढ़ें विस्तार से....

ETV BHARAT
हरियाणा दिल्ली सीमा

By

Published : May 29, 2020, 11:17 AM IST

Updated : May 29, 2020, 12:14 PM IST

चंडीगढ़ : प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटे प्रदेश के बॉर्डर को फिर से सील कर दिया है. प्रदेश के गृह मंत्रालय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने इस बात की जानकारी दी है.

प्रदेश में दिल्ली से काफी ज्यादा संख्या में लोग आ रहे हैं. यह लोग हाईवे व कच्चे रास्तों का प्रयोग कर रहे हैं. दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, सोनीपत और पलवल में लगातार कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों की संख्या मे इजाफा हो रहा है.

गृह मंत्री अनिल विज ने गृह सचिव को तुरंत इन इलाकों में रास्तों को सील करने के आदेश जारी कर दिए. वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय और दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशों के मुताबिक जरूरी सेवाओं के लिए लोगों को आवाजाही में छूट दी जाएगी.

हरियाणा-दिल्ली सीमा

गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली से सटे जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा-दिल्ली सीमा सील करने का आदेश दिया गया है. हरियाणा सरकार ने आदेश दिया है कि बिना पास के सीमाओं को पार कर आने-जाने वाले लोगों पर रोक लगाई जाए और बॉर्डर को सील किया जाए.

अनिल विज का बयान

दिल्ली बॉर्डर पर रहेगी पूरी सख्ती

विज ने कहा कि मैंने फिर से आदेश जारी किया है कि दिल्ली से सटे जिलों में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाए. हमारे राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में से सात से आठ प्रतिशत तो दिल्ली से सटे जिलों से हैं. बढ़ते मामले को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के साथ अपनी सीमाओं पर सख्ती बना रहे हैं.

पढ़ें-भारत में कोरोना : महाराष्ट्र में कुल 1,982 मौतें, कर्नाटक में पांच राज्यों की उड़ानें प्रतिबंधित

उन्होंने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय और केंद्र सरकार की ओर से छूट प्राप्त श्रेणियों को छोड़कर अन्य के लिए राज्य की सीमाएं पूरी तरह से सील रहेंगीं. विज ने साथ ही कहा कि दिल्ली की सीमा से लगे जिलों में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है, जो कि चिंता का विषय है.

Last Updated : May 29, 2020, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details