चंडीगढ़ : जानकार कह रहे हैं कि आने वाले समय में ज्यादातर अपराध इंटरनेट से होगा. यानि बढ़ता साइबर क्राइम हर देश के लिए चुनौती है. भारत में साइबर क्राइम के लिए अभी भी पुख्ता इंतजाम नहीं हो पाया है. हरियाणा में भी साइबर अपराध नए-नए तरीके से सामने आ रहा है. इसमें से एक है ग्लोबल साइबर क्राइम के मामले. ईटीवी भारत अपनी इस रिपोर्ट में आपको बतायेगा कि हरियाणा में ग्लोबल साइबर क्राइम के मामलो में पुलिस क्या करती है. कैसे इन मामलों को निपटाती है.
इस तरह से हैक करते हैं अपराधी
इस संबंध में हमने डीसीपी पंचकूला मोहित हांडा से बाचतीच की. हांडा के मुताबिक ग्लोबल साइबर क्राइम से जुड़े अपराधों में लगातार परिवर्तन आ रहा है. उन्होंने बताया कि साइबर क्रिमिनल पहले केवल किसी कंपनी के सिस्टम या अकाउंट हैक कर उसमें से पैसे निकालते थे, अब हैकर्स की नजर लोगों के पर्सनल लैपटॉप और कंप्यूटर्स पर भी है.
वक्त बदलने के साथ-साथ इसमें तरह-तरह के बदलाव आ रहे हैं, जैसे- किसी की आईडेंटिटी चुरा लेने का मामला, जिसमें हैकर किसी व्यक्ति की फेक प्रोफाइल बनाकर उसके बारे में आपत्तिजनक मैसेज डाल देता है. या फिर उनके दोस्तों को आपत्तिजनक मैसेजे कर देता है. उसके बाद ब्लैकमेलिंग कर हैकर्स लोगों से पैसे ऐंठते हैं.
मोबाइल एप्लिकेशन के मामले ज्यादा