अंबाला : हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अब कंगना बनाम शिवसेना विवाद में कूद पड़े हैं. उन्होंने शिवसेना को चेतावनी देते हुए कहा कि शिवसेना नेता किसी को सच बोलने से रोक नहीं सकते. कंगना के समर्थन में उतरे विज ने कहा कि मुंबई भारत का हिस्सा है और कोई भी वहां जा सकता है, जो इस प्रकार की धमकियां देते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
अनिल विज ने कहा कि कंगना रनौत को पुलिस सुरक्षा दी जाए. उसे खुलकर सच बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए. आप किसी को सच बोलने से रोक नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई क्या शिवसेना का खानदानी प्रदेश है, क्या उनके पिता का प्रदेश है? मुंबई भारत का हिस्सा है कोई भी वहां जहां सकता है, जो इस प्रकार की धमकियां देते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. आप किसी को सच बोलने से रोक नहीं सकते.
क्या है विवाद ?
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की तरफ से मुंबई को पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) जैसा बताने वाले बयान पर शिवसेना द्वारा एतराज जताए जाने को लेकर राजनीति तेज हो गई है. बता दें कि बीते दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा था, 'मुंबई पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर जैसा क्यों लग रहा है.'