दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा कांग्रेस घोषणा पत्र - बिजली फ्री, महिलाओं को नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण का वादा - haryana congress manifesto

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने ये संकल्प पत्र हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया है

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

By

Published : Oct 11, 2019, 9:28 AM IST

Updated : Oct 11, 2019, 2:50 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने ये संकल्प पत्र हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदाताओं का भरोसा जीतने के लिए कांग्रेस कई बड़े वादे भी किए हैं.

हरियाणा कांग्रेस घोषणा पत्र जारी

इस संकल्प पत्र में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा किया गया है. महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देने की बात कही गई है.

बीजेपी पर गुलाम नबी आजाद का तंज
संकल्प पत्र जारी करने के बाद गुलाम नबी आजाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने सभी के हितों को ध्यान में रखकर ये संकल्प पत्र हमने तैयार किया है. उन्होंने कहा कि हम काम करने में हीरो, पब्लिसीटी में जीरो हैं, बल्कि बीजेपी पार्टी पब्लिसीटी में आगे है और काम करने में जीरो. उन्होंने कहा कि हमारा काम टेलीविजन पर भले न दिखे, पर जमीन पर दिखता है.

कांग्रेस का 'संकल्प पत्र

  • 'कांग्रेस के संकल्प पत्र में हर वर्ग को दी गई जगह'
  • 'महिलाओं के रोजगार के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण'
  • 'दलितों के लिए वजिफा दिया जाएगा'
  • 'पहली से 10वीं कक्षा तक 12 हजार रुपए सलाना वजीफा देंगे'
  • '12वीं के छात्रों को 15 हजार रुपये सालाना वजीफा'
  • 'मरम्मत के लिए 50 हजार रुपए दिए जाएंगे'
  • 'हर परिवार में योग्यता के अनुसार एक नौकरी सुनिश्चित की जाएगी'
  • 'बीसीडी श्रेणी के लिए इंटरव्यू प्रणाली खत्म करेगी सरकार'
  • 'किसानों को पूरी तरह से मिलेगी राहत'
  • 'कर्जा माफी किसानों के साथ गरीब लोगों की होगी'
  • 'हर जिले में यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज बनावाएंगे'
  • 'कांग्रेस सरकार बनते ही एसटीएफ बनाई जाएगी'
  • '5100 रुपए बुजुर्गों को मिलेगी पेंशन'
  • 'पत्रकारों के लिए टोल मुफ्त होगा'
  • हर सरकारी संस्थान में मुफ्त वाई-फाई जोन बनाया जाएगा
  • अध्यापक भर्ती के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा
  • 300 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली फ्री
  • 300 यूनिट से अधिक पर रेट आधा होगा
  • हरियाणा रोडवेज में महिलाओं को मुफ्त यात्रा
  • गर्भवति महिलाओं को बच्चे के जन्म पर 3500 रुपये प्रतिमाह
  • बच्चे का 5 साल का हो जाने तक 5 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे
  • 'पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण'
  • बीपीएल महिलाओं को चूल्हा खर्च के लिए मिलेंगे 2000 रुपए'
  • 'बूढ़ापा पेंशन के लिए उम्र 55 साल की गई'

कुमारी सैलजा की मुख्य बातें

  • 'संकल्प पत्र के लिए हमने जनता से लिए सुझाव'
  • 'बीजेपी सरकार ने घोटाले पर घोटाले किए'
  • 'हरियाणा में तेजी से बढ़ा अपराध का ग्राफ'
  • 'पहली बार किसी के कार्यकाल में 80 लोग मरे'
  • 'इस सरकार में आमदनी हुई आधी, लागत बढ़ी दोगुनी'
  • 'सीएम खट्टर पर कुमारी सैलजा का तंज'
  • 'अपने लोगों पर फरसा चलाते हैं मुख्यमंत्री'
  • 'अच्छा होता की अपराध पर चलता फरसा'
  • 'हरियाणा राज्य इस सरकार में कर्ज तले दबा'
  • 'बेरोजगारी पर नहीं लग रही लगाम'

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज ताल ठोकेंगे जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ, पार्टी के लिए करेंगे प्रचार

Last Updated : Oct 11, 2019, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details