नई दिल्ली : पंजाब के बठिंडा से सांसद और शिरोमणि अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल ने किसानों के खिलाफ पास किए गए बिल के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दे दिया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि यह एक लंबे संघर्ष की शुरुआत है. उनकी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
'इस्तीफा देने का फैसला मेरे लिए कोई मुश्किल नहीं था'
मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देना कितना मुश्किल फैसला था? इस पर हरसिमरत कौर ने कहा कि इस सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख भाईचारे के मुद्दों को उठाया. सिख कत्लेआम से लेकर करतारपुर के मुद्दे तक सरकार ने सिखों के हित में फैसले लिए, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि वह अपने प्रांत के किसानों का मुद्दा इस सरकार तक नहीं पहुंचा पाईं. उन्होंने कहा, 'इस्तीफा देने का फैसला मेरे लिए कोई मुश्किल नहीं था, जब मुझे मंत्रिमंडल में अपने पद और पंजाब के किसानों में से किसी एक को चुनना था तो मैंने अपने किसानों को चुना. किसानों ने ही मुझे चुनकर संसद तक पहुंचाया था.'