नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मलेशिया में फंसे 350 से अधिक पंजाबियों को वहां से निकालने की अपील की है.
बता दें, पंजाब के 350 से अधिक युवा मलेशिया में अवैध रूप से रहने के मामले में सजा काट रहे हैं, जबकि इनकी सजा की अवधि पूरी हो चुकी है लेकिन फिर भी उन्हें अब तक रिहा नहीं किया गया है.
अब केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मलेशिया सरकार के साथ पंजाबी युवाओं को स्वदेश भेजने का मुद्दा उठाने का आग्रह किया है.
मलेशिया में फंसे युवकों के परिजनों ने हरसिमरत कौर से मुलाकात कर यह मुद्दा उठाया था. परिजनों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि अवैध प्रवास के लिए जेल की सजा पूरी होने के बाद भी युवाओं को मलेशिया के शिविरों में रखा गया है.