दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मलेशिया में फंसे 350 भारतीय युवा, विदेश मंत्री से भारत लाने की अपील - विदेश मंत्री से भारत लाने की अपील

मलेशिया में पंजाब के 350 से अधिक युवा सजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी जेलों में बंद हैं. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से इन लोगों को वहां से निकालने और भारत वापस लाने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर...

harsimrat badal
हरसिमरत कौर बादल

By

Published : Jun 21, 2020, 11:45 AM IST

Updated : Jun 23, 2020, 6:07 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मलेशिया में फंसे 350 से अधिक पंजाबियों को वहां से निकालने की अपील की है.

बता दें, पंजाब के 350 से अधिक युवा मलेशिया में अवैध रूप से रहने के मामले में सजा काट रहे हैं, जबकि इनकी सजा की अवधि पूरी हो चुकी है लेकिन फिर भी उन्हें अब तक रिहा नहीं किया गया है.

अब केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मलेशिया सरकार के साथ पंजाबी युवाओं को स्वदेश भेजने का मुद्दा उठाने का आग्रह किया है.

मलेशिया में फंसे युवकों के परिजनों ने हरसिमरत कौर से मुलाकात कर यह मुद्दा उठाया था. परिजनों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि अवैध प्रवास के लिए जेल की सजा पूरी होने के बाद भी युवाओं को मलेशिया के शिविरों में रखा गया है.

परिजनों का कहना है कि युवाओं को ट्रैवल एजेंटों ने धोखा दिया था, जो उन्हें रोजगार देने के बहाने मलेशिया ले गए थे. इस कारण वह लोग वहां फंस गए और वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी मलेशिया में ही रह रहे थे.

इसके बाद हरसिमरत बादल ने मलेशिया में भारतीय उच्चायुक्त को फोन कर युवाओं की हरसंभव मदद करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा.

उन्होंने उच्चायुक्त से अनुरोध भी किया कि वह दूतावास से एक अधिकारी की तैनाती करें, ताकि वह युवाओं से मुलाकात कर सकें और पंजाब में उनके परिवारों के साथ संचार को सुविधाजनक बना सकें.

हरसिमरत कौर बादल ने पीड़ित युवाओं के परिजनों को आश्वासन भी दिया कि वह विदेश मंत्री के साथ इस मामले को उठाएंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि उन्हें जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए.

Last Updated : Jun 23, 2020, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details