दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डॉ. हर्षवर्धन ने संभाला डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार - डॉ हिरोकी नकटानी के उत्तराधिकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि मैं ऐसे समय में कार्यभार संभाल रहा हूं, जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी का सामना कर रही है.'

डॉ हर्षवर्धन
डॉ हर्षवर्धन

By

Published : May 22, 2020, 9:02 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कार्यकारी (एग्जीक्यूटिव) बोर्ड के चेयमैन के तौर पर पदभार संभाल लिया.

डॉ. हर्षवर्धन ने इस दौरान कहा, 'मुझे पता है कि मैं ऐसे समय में कार्यभार संभाल रहा हूं, जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी का सामना कर रही है. हम सभी जानते हैं कि अगले दो दशकों में कई स्वास्थ्य चुनौतियां हमारे सामने होंगी. ये सभी चुनौतियां एक साझा प्रतिक्रिया की मांग करती हैं.'

बता दें कि डॉ. हर्षवर्धन ने जापान के डॉ. हिरोकी नकटानी के उत्तराधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला. दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत के स्वास्थ्य मंत्री को यह जिम्मेदारी मिलना काफी महत्व रखता है.

इस महत्वपूर्ण कार्यकारी बोर्ड में 34 सदस्य हैं, जो तकनीकी रूप से योग्य हैं और अपने देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इन सभी 34 सदस्यों को विश्व स्वास्थ्य सभा में उनके संबंधित देशों द्वारा नामित किया गया है. इससे संबंधित हाल ही में आयोजित कार्यक्रम में हर्षवर्धन ने कोरोना पर भारत की प्रतिक्रिया के बारे में एक लंबा भाषण दिया था और बताया था कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया को अपना नेतृत्व दिखाया है.

भारत को डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड में शामिल करने के प्रस्ताव पर 194 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं.

हालांकि यह एकदम से लिया गया फैसला नहीं है. पिछले साल डब्ल्यूएचओ के दक्षिण पूर्व एशिया समूह ने फैसला किया था कि भारत 2020 से तीन साल के लिए कार्यकारी बोर्ड के लिए चुना जाएगा.

स्मरण रहे कि कोरोना संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीते दिनों घोषणा कर चुके हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की फंडिंग स्थायी तौर पर रोक दी जाएगी, अगर वह 30 दिन के भीतर ठोस सुधार करने में विफल रहता है.

पढ़ें- वंदे भारत सेवा के माध्यम से 20 हजार भारतीय नागरिक वापस लाए गए : नागरिक उड्डयन मंत्री

ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. ट्रेडोस एडनोम गैब्रेयेसस को चार पन्नों की चिट्ठी लिखी है. ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस चिट्ठी को साझा किया है. ट्रंप ने स्वास्थ्य की वैश्विक संस्था पर चीन का साथ देने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उन विश्वसनीय रिपोर्ट की स्वतंत्रता से जांच नहीं की और न ही उनकी जांच की, जो खुद वुहान शहर से स्रोत के तौर पर आई थी.

ट्रंप ने आगे लिखा कि दिसंबर की शुरुआत में वायरस के फैलने के दौरान जो रिपोर्ट सामने आई थीं, उनकी अनदेखी की गई. अंत में उन्होंने लिखा कि डब्ल्यूएचओ के पास एकमात्र रास्ता यह है कि वह चीन से पृथक होकर काम करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details