दिल्ली

delhi

श्रृंगला ने सीआईआई के साथ संवाद किया, जी-20 और बी-20 से संबंधों पर चर्चा की

By

Published : Apr 29, 2020, 10:30 AM IST

विदेश सचिव ने सरकार द्वारा सूक्ष्म छोटे और मझोले उद्योगों को राहत देने और व्यवस्था में नकदी की आपूर्ति सुनिश्चित कर सबसे अधिक असुरक्षित आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों को रेखांकित किया.

photo
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला

नई दिल्ली : विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) से संवाद किया और जी-20 एवं बी-20 के साथ उद्योग और कारोबार के विषय पर इस संगठन के संबंधों पर चर्चा की।

उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि भारत वर्ष 2022 में जब जी-20 समूह का अध्यक्ष बनेगा तब कैसे वे सक्रिय रूप से साझेदारी कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि बिजनेस-20 (बी-20) जी-20 का कारोबारी समुदाय के साथ आधिकारिक संवाद है.

आधिकारिक बयान के मुताबिक विदेश सचिव ने कोविड-19 महामारी से निपटने में जी-20 की भूमिका को रेखांकित किया और 15 मार्च 2020 को जी-20 नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुए सम्मेलन के नतीजों से अवगत कराया.

उन्होंने कहा कि जी-20 समूह दुनिया की दो तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है और महामारी से स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और रोजगार पर पड़ने वाले असर से निपटने की योजना बनाने पर सहमत हुआ है.

विदेश सचिव ने सरकार द्वारा सूक्ष्म छोटे और मझोले उद्योगों को राहत देने और व्यवस्था में नकदी की आपूर्ति सुनिश्चित कर सबसे अधिक असुरक्षित आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों को रेखांकित किया.

उन्होंने भारतीय दूतावासों की अन्य देश में मौकों की तलाश कर रहे भारतीय निर्यातकों की मदद करने में भूमिका पर भी जोर दिया. श्रृंगला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर दक्षेस नेताओं की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक का भी उल्लेख किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details