दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने जारी किया ICAP, जानें मकसद

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने भारत शीतलक कार्ययोजना (ICAP) जारी की

कार्यक्रम की तस्वीर.

By

Published : Mar 8, 2019, 11:33 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने भारत शीतलक कार्ययोजना (ICAP) जारी की. ये उत्सर्जन घटाने के क्रम में शीतलक की मांग घटाने सहित शीतलक और इससे संबंधित क्षेत्रों की तरफ एक एकीकृत दृष्टिकोण प्रदान करेगा.

कार्यक्रम के दौरान का वीडियो. देखें

ICAP का उद्देश्य 2037-38 तक सभी सेक्टरों में शीतलक मांग को 20-25 प्रतिशत तक कम करना और प्रशीतक की मांग को 25-30 प्रतिशत तक कम करना है.

ICAP का उद्देश्य 2022-23 तक इससे संबंधित क्षेत्रों के तकनीशियनों के प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र देने के अलावा 2037-38 तक शीतलक ऊर्जा जरूरतों में 25-40 प्रतिशत तक की कमी लाना भी है.

शुक्रवार को हर्षवर्धन ने पत्रकारों से कहा, 'जिस कार्य योजना को आज हमने जारी किया है, ऐसा संभव है कि किसी भी देश ने यह नहीं किया है. हमने सभी हितधारकों के साथ काम किया और वैश्विक अनुभवों के आधार पर चीजों को शामिल किया.'

कार्यक्रम के दौरान का वीडियो. देखें

उन्होंने कहा, 'हम इसका नतीजा देख सकते हैं. उद्योग की सोच बदल गई है. नए एयर कंडीशनर, रेफ्रीजरेटर नए सोच और तरकीबों के साथ बन रहे हैं.'

उन्होंने विश्व ओजोन दिवस के दौरान पिछले वर्ष सितंबर में ICAP का मसौदा जारी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details