ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ननकाना मामले पर हरसिमरत कौर बोलीं- पाकिस्तान और कांग्रेस का चेहरा हुआ बेनकाब - हरसिमरत कौर बादल ने तीखी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को बड़ा हमला हुआ था. भीड़ ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव किया. साथ ही गुरुद्वारे का नाम बदलने और सिखों को वहां से भगाने के नारे भी लगाए.

harshimrat kaur badal on nankana sahib vandalism incident
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 12:07 AM IST

नई दिल्ली : ननकाना साहिब में हुई बर्बर घटना पर पूरे देश में उबाल है. इसपर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि यह घटना पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर करता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी बेनकाब हुई है. पाकिस्तान एक आतंकवादी राष्ट्र है और ऐसा हो ही नहीं सकता की खुफिया एजेंसियों के पास इस बर्बरतापूर्ण कृत्य का कोई सुराग नहीं हो. दोषियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी कांग्रेस की तरह चुप हैं.

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

इसे भी पढ़ें- ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला : BJP बोली- अब भी ISI चीफ से गले मिलना चाहेंगे सिद्धू ?

केजरीवाल का बयान कि जासूस सीएए के माध्यम से भारत आ सकते हैं, इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हरसिमरत ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान केजरीवाल मोगा में खालिस्तानी समर्थकों के घर पर रुके थे और विदेशी धन लिया. केजरीवाल को इस तरह के बयान देने के बजाय भारत सरकार और भारत के लोगों पर भरोसा करना चाहिए.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में सिख किशोरी से शादी करने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति के परिवार की अगुवाई में भीड़ ने शुक्रवार को गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर पत्थरबाजी की थी. खबरों के अनुसार भीड़ ने गुरद्वारे पर धावा बोल दिया और सिख श्रद्धालुओं पर पथराव किया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने घटना की निंदा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details