नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से जुड़ी स्थायी समिति के जल्द पुनर्गठन का अनुरोध किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक विधेयक पर विचार के लिए इस समिति का पुनर्गठन का अनुरोध किया है. इस विधेयक का लक्ष्य सहायक एवं स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों द्वारा मुहैया कराई जा रही सेवाओं का विनियमन करना है.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने राज्यसभा में 31 दिसंबर, 2018 को सहायक एवं स्वास्थ्य सेवा पेशेवर विधेयक, 2018 पेश किया था.
यह विधेयक उस समय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर संसदीय समिति की सिफारिशों के लिए उसे भेजा गया था.