दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हर्षवर्धन ने संसदीय समिति के पुनर्गठन की मांग को लेकर उपराष्ट्रपति नायडू को लिखा पत्र - स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण स्थायी समिति

सहायक एवं स्वास्थ्य सेवा पेशेवर विधेयक 2018 पर विचार करने वाली समिति के पुनर्गठन के लिए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है. जानें क्या है इस विधायक में...

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन

By

Published : Jun 16, 2019, 8:38 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से जुड़ी स्थायी समिति के जल्द पुनर्गठन का अनुरोध किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक विधेयक पर विचार के लिए इस समिति का पुनर्गठन का अनुरोध किया है. इस विधेयक का लक्ष्य सहायक एवं स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों द्वारा मुहैया कराई जा रही सेवाओं का विनियमन करना है.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने राज्यसभा में 31 दिसंबर, 2018 को सहायक एवं स्वास्थ्य सेवा पेशेवर विधेयक, 2018 पेश किया था.

यह विधेयक उस समय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर संसदीय समिति की सिफारिशों के लिए उसे भेजा गया था.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया, 'स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर सहायक एवं स्वास्थ्य सेवा पेशेवर विधेयक पर जल्द विचार के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर संसदीय स्थाई समिति का पुनर्गठन जल्द करने का अनुरोध किया है.'

पढ़ें-CM फडणवीस की कैबिनेट में 13 नए मंत्री शामिल, छह बाहर

इस विधेयक में एक भारतीय सहायक एवं स्वास्थ्य सेवा परिषद के गठन और इससे जुड़ी राज्यों की परिषदों के गठन का प्रावधान है जो कि इस तरह के पेशेवर लोगों के लिए मानक तय करने में भूमिका निभाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details