दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वास्थ्य मंत्री का दावा - 2021 की शुरुआत में आएगी कोविड-19 वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि अगले साल की शुरुआत में हमें एक से अधिक स्रोतों से कोरोना वायरस की वैक्सीन मिल जाएगी. हमारे विशेषज्ञ समूह देश में वैक्सीन के वितरण की योजना बनाने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं.

harsh vardhan
स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान

By

Published : Oct 13, 2020, 2:14 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 2:26 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और विदेश मंत्री एस.जयशंकर, मंत्रियों के समूह (जीओएम) की 21वीं बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन अगले साल की शुरुआत तक आ जाएगी.

पढ़ें: जॉनसन एंड जॉनसन ने रोका कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, ये है वजह

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हम सबको उम्मीद है कि जैसे नया वर्ष प्रारंभ होगा उसके बाद हमें कभी भी वैक्सीन मिलने की संभावना हो जाएगी. उम्मीद है कि जुलाई तक हम देश में 400-500 मिलियन डोसेज वैक्सीन उपलब्ध कराकर देश की 20 से 25 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की क्षमता रख पाएंगे.

Last Updated : Oct 13, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details