नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोरोना से ठीक होने की दर 64.54 फीसदी हो गई है. हर्षवर्धन ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 0.27 फीसदी मरीज वेंटिलेटर पर हैं. उन्होंने बताया कि 1.58 फीसदी कोरोना मरीज आईसीयू में थे जबकि 2.28 फीसदी को ऑक्सीजन सपोर्ट के कुछ तरीकों की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या एक मिलियन के पार पहुंच गई है. देश में अब तक 10, 57,805 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,38,870 हो गई है.
बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 55,079 नए मामले दर्ज किए गए और 779 मौतें हुई. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,45,318 तक पहुंच गए हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी गिरावट आई है. आज यह 2.18 फीसदी है.
हर्षवर्धन ने कहा कि हम अगले 8 से 10 सप्ताह में अपनी रोज की टेस्टिंग की संख्या को 10 लाख लेकर जाने वाले हैं. भारत में करीब सात वैक्सीन कैंडिडेट हैं, जो थोड़ा एडवांस स्टेज पर काम कर रहे हैं. इनमें से दो पूरी तरह भारतीय हैं और ट्रायल मानव परीक्षण की स्टेज में चले गए हैं.