दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन - community transmission of corona

भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. वहीं इसके सामुदायिक प्रसारण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है.

health minister harshvardhan
स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन

By

Published : Jul 9, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 3:02 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर मंत्रियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों ने फिर कहा कि भारत में कोरोना का कोई सामुदायिक प्रसारण नहीं है.

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है. कुछ क्षेत्र होंगे जहां कोरोना जल्दी फैल रहा है लेकिन इसका कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है.

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 2,69,789 है जबकि 4,76,378 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ घोषित किए गए 19,547 लोग शामिल हैं.

मंत्रालय के अनुसार देश में मौजूदा रिकवरी रेट तनिक सुधार के साथ अब 62.09 फीसदी हो गया है. इसके विपरीत मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है और यह 2.75 प्रतिशत है.

गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,23,724) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,22,350), दिल्ली (1,04,864) गुजरात (38,333) और उत्तर प्रदेश (31,156) हैं.

संक्रमण से सबसे ज्यादा 9,448 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,213), गुजरात (1,993), तमिलनाडु (1,700) और उत्तर प्रदेश (845) हैं.

Last Updated : Jul 9, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details