नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर मंत्रियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों ने फिर कहा कि भारत में कोरोना का कोई सामुदायिक प्रसारण नहीं है.
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है. कुछ क्षेत्र होंगे जहां कोरोना जल्दी फैल रहा है लेकिन इसका कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है.
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 2,69,789 है जबकि 4,76,378 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ घोषित किए गए 19,547 लोग शामिल हैं.