दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोटा में बच्चों की मौत पर बोले डॉ. हर्षवर्धन- केंद्र हरसंभव मदद को तैयार

कोटा के एक अस्पताल में एक माह के भीतर करीब 100 बच्चों की मौत पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इस मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान सरकार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
डॉ. हर्ष वर्धन (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 2, 2020, 7:57 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इस मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार (कोटा में) मौतों की संख्या निश्चित रूप से अधिक है.'

गौरतलब है कि कोटा के जे.के. लोन सरकारी अस्पताल में एक महीने के अंदर 100 शिशुओं की मौत हो गई है, जिससे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है और उन पर सवाल उठने लगे हैं. दिसंबर के आखिरी दो दिनों में इस अस्पताल में कम से कम नौ शिशुओं की मौत हो गई.

डॉ. हर्षवर्धन ने इस मामले में केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान सरकार को हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया है. उन्होंने कहा, 'हमने अपनी तरफ से हर तरह के समर्थन का आश्वासन दिया है.'

राजस्थान : कोटा के अस्पताल में 100 बच्चों की मौत, शुरू हुई राजनीति

इससे पहले गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'जे.के. लोन अस्पताल कोटा में बीमार शिशुओं की मौत पर सरकार संवेदनशील है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कोटा के इस अस्पताल में शिशु मृत्यु दर लगातार कम हो रही है. हम कोशिश करेंगे कि इसे और कम करें. माताओं और बच्चों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.'

अशोक गहलोत का ट्वीट.

गहलोत ने यह भी कहा कि इस मामले में राज्य केंद्र सरकार की विशेषज्ञ टीमों से सलाह लेने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details