भोपाल: मध्यप्रदेश के बड़ामलहरा में आयोजित तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों पक्ष की ओर से सैकड़ों राउंड फायरिंग की गई है. हर्ष फायरिंग के समय एक गोली बीजेपी युवा नेता बॉबी राजा के पेट में जा लगी. इस समारोह में बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने हर्ष फायरिंग को पूरी तरह प्रतिबंधित करने का आदेश दिया था. इसके बावजूद कांग्रेस-बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में सैकड़ों राउंड फायर किया गया.
बीती रात बीजेपी युवा नेता बॉबी राजा की बहन की शादी उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता व पूर्व मंत्री बादशाह सिंह के बेटे के साथ शादी तय है, शादी से पहले बादशाह सिंह के ही रिसॉर्ट में तिलक समारोह आयोजित किया गया था.
इस समारोह के दौरान लगातार हर्ष फायरिंग की जा रही थी. तभी एक गोली बॉबी राजा के पेट में जा लगी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.