दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश में कानून का उल्लंघन, 'हर्ष फायरिंग' के दौरान भाजपा नेता को लगी गोली - celebratory firing in MP

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ामलहरा में बीजेपी युवा नेता बॉबी राजा की बहन के तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक गोली बॉबी राजा के पेट में जा लगी.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Oct 1, 2019, 12:05 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 4:50 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश के बड़ामलहरा में आयोजित तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों पक्ष की ओर से सैकड़ों राउंड फायरिंग की गई है. हर्ष फायरिंग के समय एक गोली बीजेपी युवा नेता बॉबी राजा के पेट में जा लगी. इस समारोह में बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने हर्ष फायरिंग को पूरी तरह प्रतिबंधित करने का आदेश दिया था. इसके बावजूद कांग्रेस-बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में सैकड़ों राउंड फायर किया गया.

बीती रात बीजेपी युवा नेता बॉबी राजा की बहन की शादी उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता व पूर्व मंत्री बादशाह सिंह के बेटे के साथ शादी तय है, शादी से पहले बादशाह सिंह के ही रिसॉर्ट में तिलक समारोह आयोजित किया गया था.

घटनास्थल का वीडियो

इस समारोह के दौरान लगातार हर्ष फायरिंग की जा रही थी. तभी एक गोली बॉबी राजा के पेट में जा लगी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जब एक साथ कई लोग हर्ष फायर कर रहे थे, उस वक्त मौके पर बीजेपी व कांग्रेस के कई बड़े नेता और विधायक मौजूद रहे, लेकिन किसी ने भी न तो किसी को रोकने की कोशिश की और न ही किसी ने ये सोचा कि हर्ष फायरिंग से किसी की जान भी जा सकती है.

पढ़ें-'उग्रवादियों का साथ, उग्रवादियों का विकास' सरकार का नया नारा : कांग्रेस

हर्ष फायरिंग को लेकर सरकारें काफी सख्त हैं और कड़े कानून भी बनाए गए हैं, लेकिन जिस वक्त ये हर्ष फायरिंग हो रही थी, उस वक्त कई बड़े जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 2, 2019, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details