तिरुवनन्तपुरम : केरल में पहली बार कंप्यूटर की सहायता से 10वीं कक्षा की परीक्षा लिखने वाले दिव्यांग हारून करीम ने A+ प्राप्त किया है. मलप्पुरम जिले के छात्र हारून करीम को परीक्षा में कंप्यूटर का उपयोग करने की मंजूरी मिली. यह पहली बार था जब राज्य सरकार ने किसी छात्र को 10वीं कक्षा में कंप्यूटर की सहायता से परीक्षा देनी इजाजत दी हो.
केरल के शिक्षा मंत्री सी रवींद्रनाथ ने 10वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की, जिसमें हाई स्कूल के छात्र हारून को सभी विषयों में ए-प्लस ग्रेड मिला. शिक्षा मंत्री ने विशेष रूप से हारून को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी.
हारून ने ठीक से देख न पाने वालों की सहायता के लिए विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग करके अपने सभी विषयों के उत्तरों का जवाब दिया. हारून कंप्यूटर की सहायता से अध्ययन कर रहा है.
पढ़ें :-यूपी बोर्ड : 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट
10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए, हारून को राज्य शिक्षा विभाग से अनुमोदन की आवश्यकता थी, जो उन्हें मिल गई. उन्होंने गणित की परीक्षा के लिए स्क्रीन रीडर और अन्य परीक्षाओं के लिए इंडि सॉफटवेयर का उपयोग कर उत्तर लिखे. हारून ने 7वीं कक्षा तक की पढ़ाई ब्लाइंड स्कूल से की है. वह आगे जाकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं.