दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा : उपसभापति के लिए हरिवंश का नामांकन, भाजपा ने ह्विप जारी किया - भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी ने सांसदों के लिए ह्विप जारी किया है. राज्यसभा में भाजपा के चीफ व्हीप शिव प्रताप शुक्ला ने कहा है कि सदन में अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य के मद्देनजर सांसदों को मौजूद रहना है.

हरिवंश का नामांकन
हरिवंश का नामांकन

By

Published : Sep 9, 2020, 2:24 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी ने सांसदों के लिए ह्विप जारी किया है. राज्यसभा सांसदों को अनिवार्य रूप से 14 सितंबर को सदन में मौजूद रहने को कहा गया है. राज्यसभा में भाजपा के चीफ व्हीप शिव प्रताप शुक्ला ने कहा है कि सदन में अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य के मद्देनजर सांसदों को मौजूद रहना है. संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से होना है.

भाजपा ने ह्विप जारी किया

इसके अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ओर से हरिवंश ने राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.

बता दें कि संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से आयोजित किया जाना है. कोरोना के कारण इस बार का सत्र विशेष सावधानियों के साथ आयोजित होगा. राज्यसभा और लोकसभा प्रशासन की ओर से इसको लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, डॉ. अनिल अग्रवाल, रविकिशन सहित बीजेपी के करीब आधे दर्जन सांसद प्राइवेट बिल लाने की तैयारी में हैं. वहीं शिवसेना के भी एक सांसद की ओर से जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए प्राइवेट बिल लाने की सुगबुगाहट है. बिल लाने की तैयारी में जुटे सांसद इसमें वकीलों की मदद ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें:मानसून सत्र : आधे दर्जन सांसद ला सकते हैं जनसंख्या नियंत्रण का प्राइवेट बिल

जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय ने कहा था, 'जनसंख्या नियंत्रण कानून के मसले पर कई प्राइवेट मेंबर बिल आने की संभावना है. जनसंख्या नियंत्रण कानून के मसले पर दलीय सीमाएं भी टूट सकतीं हैं. बीजेपी के अलावा दूसरे दलों के सांसद भी बिल पेश कर सकते हैं. कुछ सांसदों ने इस पर राय भी मांगी है. जनसंख्या नियंत्रण कानून बनने पर देश में एक साथ कई समस्याओं का खात्मा हो सकता है.'

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ABOUT THE AUTHOR

...view details