नई दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले के खिलाफ आज नैनीताल हाईकोर्ट में केस की सुनवाई स्थागित कर दी गई है. सीबीआई ने कोर्ट से मामले की जांच के लिए सुनावाई को स्थागित करने की मांग की थी. अब इस मामले की अगली सुनवाई सात जनवरी को होगी.सीबीआई द्वारा 2016 की एक कथित वीडियो को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उस समय राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू था.
वीडियो में रावत भाजपा में जाने वाले असंतुष्ट विधायकों के समर्थन को वापस पाने के लिये कथित रूप से पैसे को लेकर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं, ताकि वह वापस सत्ता पा सकें.
गौरतलब है कि इससे पहले सुनवाई में पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने हरीश रावत की ओर से पैरवी की थी. वहीं 2016 में एक निजी चैनल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक स्टिंग दिखाया था. इस स्टिंग में रावत सरकार बचाने के लिए विधायकों से सौदेबाजी करते नजर आ रहे थे.
पढ़ें :उत्तराखंड : CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज किया
सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिक जांच की एक सीलबंद रिपोर्ट अदालत में पेश की थी, जिस पर हाल ही में उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सीबीआई को इस मामले में आगे बढ़ने और रावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.