नई दिल्ली : जनसंख्या नियंत्रण पर असम सरकार के फैसले को कांग्रेस ने असंवैधानिक करार दिया है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को अमित शाह का शिष्य बताते हुए फैसले पर तंज कसा.
हरीश रावत ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी, असम के मुख्यमंत्री और उनके राजनीतिक गुरु अमित शाह से सवाल पूछना चाहते हैं.
बकौल हरीश रावत, 'क्या कोई बच्चा अपने जन्म के लिए जिम्मेदार है ? क्या बच्चा ये निर्धारित करता है कि वह नंबर एक, दो या तीन-चार पर पैदा हो. जब वह जिम्मेदार ही नहीं है तो उसके जन्म के क्रम के आधार पर उसे नौकरी के लिए कैसे अयोग्य करार दे सकते हैं, कैसे उसे दंडित कर सकते हैं.'
रावत ने कहा कि असम की सोनोवाल सरकार ने अगर ऐसा कोई कानून बनाया है तो ये दुर्भावना से प्रेरित कानून है. ये असंवैधानिक है और स्क्रूटनी में इसकी वैधता साबित नहीं हो सकेगी.