चमोली :जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के बाद सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन की टीम और पुलिस विभाग के जवान सुरंग में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने में लगे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, अभी तक 31 शवों को मलबे से निकाल लिया गया है, जबकि 175 लोग अभी भी लापता हैं. ईटीवी भारत की टीम भी घटनास्थल का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन पर पल-पल की अपडेट दे रही है. इसी दौरान हमारी टीम को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मिले. पूर्व सीएम ने गांवों का असल हाल बताया.
कांग्रेस के दोनों दिग्गज हालात का जायजा लेने रैणी गांव पहुंचे थे. बातचीत में पूर्व सीएम ने बताया कि वो यहां स्थानीय लोगों का हालचाल जानने पहुंचे थे. उनको सांत्वना देने पहुंचे थे. लेकिन यहां हालात बेहद चिंताजनक हैं. रैणी गांव जैसी हालत आस-पास के गांवों की भी है. गांवों में दरारें पड़ी हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं. प्रशासन को चाहिए कि वो पीपलकोटी या जोशीमठ में अस्थायी रूप में लोगों को पुनर्वासित करें.
बन रही बड़ी झील
हरीश रावत ने आरोप लगाया कि आपदा के बाद ग्रामीणों को कोई मदद नहीं मिली है. इस बावत मुख्य सचिव ओम प्रकाश से बात की गई है. रावत ने दावा किया कि ऊपर नंदा देवी और अन्य नालों के मिलने से बड़ी झील बन गई है. उस झील को खत्म करने पर काम होना चाहिए. रावत ने कहा कि उन्होंने कुछ वीडियो देखे हैं और उनको देखने के बाद वो काफी चिंतित हैं. रावत ने बताया कि ऋषि गंगा प्लांट का ग्रामीणों के विरोध के कारण उन्होंने अपनी सरकार के वक्त ऋषि गंगा 2 और 3 को बंद कर दिया था.
पढ़ें-'ग्राउंड जीरो के हीरो' SDRF कमांडेंट नवनीत भुल्लर ने बताया कैसे चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन