नई दिल्ली: गुजरात में पाटीदार आंदोलन के बाद चर्चा में आए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस में शामिल होने का एलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी. हार्दिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे.
हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि समाज और देश की सेवा करने के इरादों को आकार देने के लिए मैंने 12 मार्च को राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है.