नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के सरकार के निर्णय का कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने स्वागत किया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बहुमत में सरकार होने का मतलब यह नहीं है कि बाकी विपक्षी पार्टियों से उसके बारे में ना पूछा जाए.
चुनाव के दौरान ईवीएम के प्रयोग पर सवाल खड़े करते हुए हार्दिक पटेल ने उदाहरण भी दिए. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यदि किसी के फोन में 500 कॉन्टैक्ट नंबर है और यदि उस को स्विच ऑफ करने के बाद दोबारा देखें तो उसमें कुछ नंबर कम या ज्यादा हो जाते हैं तो फिर ऐसा ईवीएम मशीन में भी किया जा सकता है.