दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हार्दिक की पत्नी का दावा- 18 जनवरी से लापता हैं पटेल

पाटीदार आरक्षण की अगुआई करने वालेगुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल का 18 जनवरी से कोई अता-पता नहीं है. पटेल की पत्नी किंजल ने सोमवार को यह दावा किया. हार्दिक को 18 जनवरी को राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल

By

Published : Feb 10, 2020, 11:57 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:28 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात कांग्रेस के नेता और पाटीदार आरक्षण की अगुआई करने वाले हार्दिक पटेल का 18 जनवरी से कोई अता पता नहीं है. पटेल की पत्नी किंजल ने सोमवार को यह दावा किया. हार्दिक को गत 18 जनवरी से राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

किंजल पटेल ने कहा, 'जब हमारा समय आएगा, हम इन तानाशाही संगठनों का पता बदल देंगे. हार्दिक 20 दिनों से अधिक समय से घर पर नहीं हैं और उन पर विशेष खतरा है.'

किंजल पटेल

उन्होंने कहा, 'हमें पता नहीं कि वह कहां हैं, लेकिन पुलिस बार-बार आकर हमसे उनके बारे में पूछती है.'

देशद्रोह मामले में हार्दिक पटेल के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

आपको बता दें कि पटेल को सुनवाई के दौरान पेश नहीं होने के बाद अदालत की ओर से जारी गैर जमानती वारंट पर 18 जनवरी को गिरफ्तार किया था. पटेल 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से संबंधित राजद्रोह के मामलों का सामना कर रहे हैं.

ज्ञातव्य है कि पटेल कुल 20 से अधिक मामलों का सामना कर रहे हैं, जिनमें दो मामले देशद्रोह से संबंधित हैं. ये सभी मामले 2015 में उनके द्वारा पाटीदार आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने के बाद समूचे राज्य में दर्ज किए गए थे.

Last Updated : Feb 29, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details