नई दिल्ली/अहमदाबाद: गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. इससेपहले आज हार्दिक नेसुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की. उन्होंनेचुनाव के मद्देनजरकोर्ट से अपनी याचिका पर तुरंत सुनवाई करने की अपील की है.
हार्दिक पटेल के सुप्रीम कोर्ट जाने की जानकारी गुजरात की सभी 26 संसदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव-2019 के तीसरे चरण में मतदान होंगे.23 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले नामांकन की अंतिम तारीख4 अप्रैल है. इसके कारण हार्दिक ने सुप्रीम कोर्ट में अपनीयाचिका पर जल्दसुनवाई किए जाने की अपील की है.
बता दें कि हार्दिक पटेल 12 मार्च को गांधीनगर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस हार्दिक को जामनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की योजना बना रही है.
राहुल गांधी के साथ हार्दिक पटेल आपको बता दें कि गुजरात की एक अदालत ने 25 जुलाई, 2018 को पाटीदार आंदोलन के मुखिया हार्दिक पटेल और उनके दो सहयोगियों को भाजपा के एक विधायक के ऑफिस में तोड़ फोड़ करने के मामले में दोषी ठहराया था. तीनों कोदो साल कैद की सजा सुनाई गई है.हालांकि, निचली अदालत के आदेश के बाद हार्दिक जमानत पर रिहा कर दिए गए हैं,लेकिन, अदालत ने उसके बाद से उन्हें मेहसाना जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था.
गौरतलब, यह है कि रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट, 1951 के तहत दोषी ठहराए जाने के कारण हार्दिक के चुनाव लड़ने पर रोक लग गईहै.
पढ़ें-केसीआर और मोदी का आपसी समझौता हो गयाः राहुल
हार्दिक ने गत 29 मार्चको गुजरात हाईकोर्ट में निचली अदालत के उस आदेश को स्थगित करने की मांग की थी, जिसमें उन्हें विसनागढ़ में पटेल आंदोलन 2015 के दौरान आगजनी और बलबा करने के एक मामले में दोषी ठहराया गया है.हालांकिहाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी.