'शाह बने गृह मंत्री, अब तेरा क्या होगा हार्दिक...!' - शाह को हार्दिक की बधाई
हार्दिक पटेल ने गृह मंत्री बनने पर अमित शाह को बधाई तो दी है. लेकिन साथ-ही-साथ उन्होंने उन्हें घेरने की भी कोशिश की है. हार्दिक ने कहा है कि हो सकता है अब उन्हें मार दिया जाए. क्या कुछ कहा है हार्दिक ने, जानें.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है. लेकिन अपने बाधाई संदेश में हार्दिक ने तंज भी सका है. उन्होंने लिखा है कि अब लोग हमसे पूछ रहे हैं, अब तेरा क्या होगा हार्दिक.
हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर शाह को गृह मंत्री बनने पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि अमित शाह गृह मंत्री बने हैं. इसलिए मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. लेकिन आज कुछ भक्तों के मुझ पर मैसेज आए कि अब तेरा क्या होगा हार्दिक. मतलब अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद भक्त काफी खुश हैं. भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले हम जैसे युवा को मार दिया जाएगा ? चलों जैसी भगवान की इच्छा !