दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी को गुजरात वापस भेजने का समय: हार्दिक पटेल - hardik patel slams modis mai bhi chowkidar

हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने भाजपा के "मैं भी चौकीदार" अभियान का मजाक बनाते हुए कहा मोदी को गुजरात वापस भेजने का समय है.

हार्दिक पटेल (कांग्रेस नेता)

By

Published : Apr 8, 2019, 8:38 AM IST

मुंबई: कांग्रेंस में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान का मजाक बनाया. उन्होंने कहा कि मौजूदा शासन कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़े मुद्दे उठा रहा है क्योंकि उसके पास अपने प्रदर्शन को लेकर कुछ भी बोलने को नहीं है.

बता दें हार्दिक हाल में कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

उन्होंने कहा कि देश के युवा भाजपा से नाराज हैं और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात वापस भेजने का समय है.

कांग्रेस नेताओं संजय निरूपम और उर्मिला मातोंडकर के प्रचार अभियान से संबंधित एक बैठक को संबोधित करते हुए हार्दिक ने कहा, "क्या आपने कभी दुनिया में किसी को यह कहते सुना है कि मैं चौकीदार हूं, मुझे वोट दो."

ABOUT THE AUTHOR

...view details