दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सैम पित्रोदा ने सिख विरोधी दंगों पर कहा- '84 में हुआ तो हुआ' - कांग्रेस

84 के सिख विरोधी दंगों पर लगे आरोपों का सैम पित्रोदा ने खंडन किया है. उन्होंने पीएममोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वे झूठ बोलते हैं.

सैम पित्रोदा. (फाइल फोटो)

By

Published : May 9, 2019, 8:51 PM IST

नई दिल्ली/धर्मशाला. सिख विरोधी दंगों पर ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा, 84 में हुआ तो हुआ. पत्रकार ने सैम पित्रोदा से सवाल किया कि एचएस फुल्का ने बीजेपी की स्पेशल पेज के हवाले से कहा है कि 84 में सिख विरोधी दंगा पीएमओ के दिशा-निर्देश पर हुआ था.

सैम पित्रोदा का बयान

सैम पित्रोदा ने इस पर विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि 84 मे दंगा हुआ तो हुआ. अब क्या है 84 का. इस पर सैम पित्रोदा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने कुछ नहीं किया इन पांच सालों में. बीजेपी को नौकरी सृजन करने के लिए, 200 स्मार्ट सिटी निर्माण करने के नाम पर वोट मिला.

पित्रोदा ने क्या कहा जानें

लेकिन बीजेपी ने कुछ भी नहीं किया. रोजगार भी नहीं दिया और ना ही स्मार्ट सिटी का निर्माण किया. मोदी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि, वे सिर्फ झूठ बोलते हैं, काम कुछ नहीं किया. बस इधर-उधर की बातें करते रहते हैं.

84 के दंगे पर एचएस फुल्का के आरोपों का खंडन करते हुए पित्रोदा ने कहा कि यह भी एक झूठ है. मीडिया इसको प्रमोट करती है.

पढ़ें:INS पर 'विराट' आरोप-प्रत्यारोप, पूर्व नौसेना प्रमुख मोदी पर 'बरसे'

सैम पित्रोदा ने कहा, अब क्या है 84 का, 84 में हुआ तो हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details