दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी के हनुमान बने रहना चाहते हैं श्रवण साह

श्रवण 2013 से नरेंद्र मोदी से इतने प्रभावित हुए कि 2015 में वो हनुमान के भेष में पीएम की हर सभा मे शामिल हुए. उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी उनके राम हैं. वो सिर्फ मोदी के हनुमान बना रहना चाहते हैं. पीएम की भक्ति में श्रवण अपने हिस्से की जमीन तक बेच चुके हैं.

मोदी के हनुमान
मोदी के हनुमान

By

Published : Aug 5, 2020, 2:00 PM IST

बेगूसरायःश्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में आज मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम है. मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बेगूसराय के मंदिरों की मिट्टी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को अपना राम मानने वाले उनके हनुमान श्रवण साह हनुमान के वेशभूषा में अयोध्या गए हैं.

भगवान राम के प्रति हनुमान की भक्ति ने रामायण में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बेगूसराय के श्रवण की भक्ति आधुनिक युग में मिसाल है. श्रवण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न सिर्फ पूजते हैं, बल्कि उनकी हर सभा में हनुमान की वेशभूषा में दिखाई देते हैं. श्रवण की पीएम के प्रति आस्था का आलम यह है कि आर्थिक तंगी के बावजूद वो अपने जीवन को नरेंद्र मोदी को समर्पित कर चुके हैं. यही कारण है कि वो कर्ज लेकर भी प्रधानमंत्री की सभा में भाग लेने के लिए देशभर में जाते रहे हैं. श्रवण राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर अपने राम से मिलने हनुमान की वेशभूषा में बेगूसराय से अयोध्या गए हैं.

मोदी के हनुमान

पीएम की 77 सभाओं में की है शिरकत

बेगूसराय स्थित पनहास मोहल्ला के निवासी श्रवण साह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. देश भर की मीडिया में सुर्खियों में रहने वाले श्रवण रजिस्ट्री आफिस में मुंशी का काम करते हैं. 2 बच्चों के पिता श्रवण की माली हालत कुछ ठीक नहीं है. बावजूद इसके उन्होंने अपने आर्थिक हालात की परवाह किए बगैर कर्ज लेकर प्रधानमंत्री की हर सभा में शामिल होते हैं. श्रवण का कहना है कि अबतक वो अपनी कमाई का पांच से सात लाख रुपया मोदी की सभा में खर्च कर चुके हैं. श्रवण ने देश भर में नरेंद्र मोदी की 77 सभाओं में शिरकत की है. इनका एक मात्र उद्देश्य नरेंद्र मोदी को अपनी आंखों से देखना है.

आर्थिक तंगी से पत्नी परेशान

श्रवण को पीएम मोदी का हनुमान सुनना बेहद ही पसंद है. जिले के लोग उन्हें मोदी के हनुमान के नाम से पुकारते है. परिवार के माली हालत बेहद खराब होने के कारण श्रवण की पत्नी को ये सब पसंद नहीं है. बावजूद इसके वो अपने पति के सामने विवश हैं. पति के जुनून को देखते हुए पत्नी ने कई बार श्रवण साह को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने की सलाह दे चुके हैं. हालांकि, श्रवण का कहना है कि जब तक पीएम उनको मिलने के लिए नहीं बुलाएंगे, तब तक वो उनके पास नहीं जाएंगे.

यह भी पढें - भूमि पूजन पर बोलीं लता मंगेशकर, पीढ़ियों का सपना आज हुआ पूरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details