लखनऊ :राम मंदिर निर्माण से पहले हनुमान जी की आराधना की गई. इसके लिए हनुमानगढ़ी परिसर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक सदस्य दिनेश चंद्र और संतों के द्वारा निशान पूजा किया गया. हनुमान जी के निशान पूजन के साथ ही श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के अनुष्ठान का विधिवत आरंभ हो गया है.
ऐसी मान्यता है कि अयोध्या में होने वाले सभी शुभ कार्य में निशानी के माध्यम से हनुमान जी उस स्थान पर पहुंचते हैं. राम मंदिर निर्माण का अनुष्ठान तीन अगस्त को गौरी गणेश पूजा के साथ प्रारंभ कर दिया गया. आज इस अनुष्ठान के दूसरे दिन हनुमान गढ़ी मंदिर में हनुमान जी की पूजा आरती की गई. अयोध्या में किसी भी अनुष्ठान को शुरू करने से पहले निशान पूजन बेहद अहम माना जाता है.