जयपुर : राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी के भीतर भी खलबली मचा दी है. सांसद बेनीवाल ने गुरुवार को वर्तमान राजनीतिक हालातों पर प्रतिक्रिया देते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच आंतरिक गठजोड़ के आरोप दोहराए हैं.
बेनीवाल ने ट्वीट के जरिए आरोप लगाया है कि वसुंधरा राजे लगातार अल्पमत वाली अशोक गहलोत सरकार को बचाने का प्रयास कर रही हैं. कांग्रेस पार्टी में उनके करीबी विधायकों से वह लगातार संपर्क में हैं. बेनीवाल ने दावा किया कि वसुंधरा राजे ने सीकर और नागौर जिले के एक-एक जाट विधायकों को दूरभाष पर सचिन पायलट खेमे में नहीं जाने की सलाह दी. इस पर वह दोनों विधायक मध्य रास्ते से अशोक गहलोत की बाड़ेबंदी में लौट आए. बेनीवाल ने कहा कि इस बात का हमारे पास पुख्ता प्रमाण है.
इन बातों का किया जिक्र
सांसद हनुमान बेनीवाल ने माथुर आयोग, सीपी कोठारी को रीको का निदेशक बनाने और लोकायुक्त की सिफारिश से जुड़े कई मामलों का हवाला देते हुए कहा कि वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत ने एक दूसरे के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालते हुए एक दूसरे को बचाया है. ऐसे में दोनों के आंतरिक गठजोड़ से राजस्थान की जनता को नुकसान हुआ है.