जयपुर : राजस्थान में जारी राजनीतिक रस्साकशी के बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के त्यागपत्र की मांग की. उन्होंने सीएम गहलोत द्वारा राज्यपालकलराज मिश्र पर की गई टिप्णणी को लेकर इस्तीफे की मांग की है.
बेनीवाल ने ट्वीट किया है, 'मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा आज राजभवन पर उंगली उठाई गई जो पूर्ण रूप से अनुचित और अलोकतांत्रिक है. मुख्यमंत्री को नैतिकता के नाते स्वयं आगे आकर त्यागपत्र दे देना चाहिए.'
बेनीवाल के अनुसार, 'अल्पमत वाली कांग्रेस सरकार के मुखिया गहलोत अपनी पार्टी के आंतरिक कलह को बौखलाहट में अब जग जाहिर कर रहे. उन्होंने राजभवन तथा राज्यपाल महोदय पद की गरिमा को भुलाकर जिस तरह असंसदीय भाषा का प्रयोग किया वह निंदनीय है.'