दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्भया केस : जल्लाद ने दोषियों के पुतलों को फांसी पर लटकाकर किया अभ्यास

निर्भया मामले के दोषियों को 20 मार्च को सुबह फांसी दी जानी है . ऐसे में फांसी की तारीख से पहले तिहाड़ जेल पहुंचे पवन जल्लाद ने आज पुतलों को फांसी पर लटका कर अभ्यास किया.

hangman-pawan-conducted-dummy-execution-in-tihar-jail
पवन जल्लाद ने आज डमी को दी फांसी

By

Published : Mar 18, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 10:28 AM IST

नई दिल्ली : निर्भया केस के चारों दोषियों के पुतलों को फांसी पर लटकाया गया. पवन जल्लाद ने आज तिहाड़ जेल में इस प्रक्रिया को अंजाम दिया. निर्भया मामले के दोषियों को फांसी देने वाले पवन जल्लाद को तारीख से ठीक तीन दिन पहले तिहाड़ जेल पहुंचने के लिए कहा गया था.

गौरतलब है कि 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले के चार दोषियों मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह को 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे फांसी दी जानी है.

'मेरठ के जल्लाद पवन दोषियों की फांसी से तीन दिन पहले 17 मार्च को तिहाड़ जेल में उपस्थित हो गया.'

बता दें कि निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में दोषियों को फांसी की सजा मिलने से पांच दिन पहले तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि उन्होंने जल्लाद को फांसी वाले दिन से तीन दिन पहले उपस्थित होना है.

इस मामले में दोषी पाए गए चार व्यक्तियों- मुकेश, पवन, विनय और अक्षय को 20 मार्च को सुबह पांच बजकर तीस मिनट पर एक साथ फांसी दी जाएगी.

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ताजा डेथ वारंट जारी होने के बाद तिहाड़ जेल अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के जेल अधिकारियों को पत्र लिखकर जल्लाद पवन की सेवा का अनुरोध किया था.

आज पवन जल्लाद ने डमी को फांसी देने का अभ्यास किया.

Last Updated : Mar 18, 2020, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details