नई दिल्ली : ऐसे आपने बहुत ही कम लोग देखे होंगे जो हाथ पैर न होने के बावजूद भी अपना जीवन सम्मान से जीते हैं. उन्हीं में से एक संदीप हैं, जो किसी दुर्घटना में अपना पैर गंवाने के बावजूद, आज खुद मेहनत कर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं.
दिल्ली के ग्रीन पार्क में फुटपाथ पर रेहड़ी लगाकर संदीप कुछ सामान बेचकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं.
पेश की आत्मनिर्भता की मिसाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी देशवासियों से आत्मनिर्भर बनने की अपील कर रहे हैं. संदीप दिव्यांग होने के बावजूद भी रेहड़ी पर सामान बेचकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.