नई दिल्ली :बीते सोमवार को उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में हैदरपुर नहर के किनारे खेलने के दौरान बच्चों को एक हैंडग्रनेड मिला. पुलिस ने हैंड ग्रेनेड बरामद कर उसे जांच के लिए एनएसजी को सौंप दिया है. पुराना जंग लगा हुआ हैंड ग्रेनेड कहां से आया, इसकी जांच जारी है.
स्पेशल स्टाफ ऑफिस के पास मिला हैंड ग्रेनेड
दिल्ली के शालीमार बाग थाना एरिया के हैदरपुर नहर के किनारे बच्चों को खेलते हुए एक बमनुमा चीज मिली, जो एक हैंड ग्रेनेड था. बच्चों को भी संदेह हुआ कि यह बम हो सकता है. पहले एक बच्चे ने दूसरे बच्चे को दिया तो दूसरे बच्चे ने तीसरे बच्चे को दिया, इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है कि हैंड ग्रनेड कितना पुराना है और कहां से आया.