वाराणसी : देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए प्रसिद्ध सात ब्लैक बेल्ट इन ताइक्वांडो-रचना राजेन्द्र चौरसिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया के साथ मिलकर एक वुमेन सेफ्टी हैंड ग्रेनेड तैयार किया है. जिससे महिलाओं की किसी भी आपातस्थिति में सुरक्षा हो सकेगी. इसके फूटते ही आपातकालीन नंबरों पर सूचना पहुंचेगी.
रचना राजेन्द्र चौरसिया ने बताया कि यह वुमेन सेफ्टी ग्रेनेड महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुत उपयोगी है.
रचना ने कहा, 'ग्रेनेड में सिम कार्ड का ऑप्शन दिया गया है, जिसमें पांच से सात नंबर संरक्षित किए जा सकते हैं. इसमें घर के सदस्यों के अलावा आपातकालीन नंबर होंगे. इसमें एक ऑन-आफ ट्रिगर लगा है, जिसे दबाते और फेंकते ही इन नंबरों पर लोकेशन चला जाएगा जिससे वह लोग लोकेशन पर पहुंच कर महिला की सुरक्षा कर सकेंगे. यह पूरा वायरलेस टेक्नोलॉजी पर बना है. इसका आकार छोटा होने के कारण इसे पर्स या जेब में रखा जा सकता है. इसमें डिस्टेंस सेंसर का प्रयोग किया गया है.
महिलाओं के पर्स या मोबाइल छीनने जैसी घटनाएं होंगी तो यह एक्टिव हो जाएगा. डिस्टेंस ब्रेक होने पर भी यह कार्य करेगा. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इसमें मौजूद ट्रिगर दबाने से फायरिंग की आवाज भी होगी. रचना ने कहा, 'तेज आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकेगी.