दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रक्षा विशेषज्ञ का दावा, पाक सेना के संरक्षण में रह रहा था ओसामा का बेटा हमजा - पाक सेना के संरक्षण

रक्षा विशेषज्ञ एसपी सिन्हा और कमर आगा ने कहा है कि हमजा नए अल-कायदा नेता के रूप में उभर रहा था और उसे पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान की 'बहुत महत्वपूर्ण रणनीतिक उपयोग' के रूप में तैयार किया जा रहा था. लेकिन उसकी मौत इस्लामाबाद के लिए बड़ा झटका है. पढे़ं विस्तार से...

ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 15, 2019, 1:43 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:51 PM IST

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा शनिवार को आतंकी हमजा बिन लादेन की मौत की पुष्टि है. इसके बाद भारत की ओर से एक बड़ा बयान आया है. रक्षा विशेषज्ञ ने दावा किया है कि इस बात की संभावना है कि आतंकी ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में था और उसे वहां सुरक्षा के तहत रखा जा गया था.

रक्षा विशेषज्ञ एसपी सिन्हा ने इस बात का दावा करते हुए कहा है कि उसकी मौत पाकिस्तान के लिए अमेरिका से फायदा उठाने को लेकरबड़ा झटका है.

सिन्हा ने कहा, 'ऐसी संभावना है कि हमजा पाक की सेना की देखरेख में रहा हो. हमजा की मौत पाकिस्तान के लिए अमेरिका का फायदा उठाने को लेकर सबसे बड़ा झटका है.'

बता दें, कल ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अफगानिस्तान/पाकिस्तान क्षेत्र में हमजा बिन लादेन के मारे जाने की पुष्टि की थी.

सिन्हा ने आगे कहा कि, हमजा की मौत एक स्पष्ट संकेत है कि अमेरिका, पाकिस्तान को बहुत अधिक महत्व नहीं देने वाला है, जो लापरवाही से अमेरिका को पैंतरेबाजी करने और लुभाने की कोशिश कर रहा है ताकि वह अमेरिका से अधिक से अधिक फायदा उठा सके.

ट्रम्प ने कहा था कि उच्च प्रोफाइल अल-कायदा सदस्य अमेरिका द्वारा आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान मार दिया गया है. सिन्हा ने बताया कि दुनिया के शक्तिशाली देशों को हाफिज सईद, सैयद सलाहुद्दीन और मसूद अजहर जैसे अन्य आतंकवादियों को भी निशाना बनाना चाहिए.

पढ़ें- ओसामा का बेटा हमजा बिन लादेन की मौत : ट्रंप ने किया दावा

ट्रंप ने बताया था, 'अल कायदा का प्रमुख आतंकी और ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन अफगान-पाक क्षेत्र में मारा गया. इससे न केवल अल कायदा के नेतृत्व पर असर पड़ेगा, बल्कि उसकी गतिविधियां भी कमजोर पड़ेंगी.'

उन्होंने कहा 'समय आ गया है जब दुनिया के प्रमुख देशों को यह पहचानना होगा कि वैश्विक आतंकवादी कौन हैं - जैसे हाफिज सईद, सैयद सलाहुद्दीन, मसूद अजहर. उन्हें भी निशाना बनाना होगा.

एक अन्य रक्षा विशेषज्ञ कमर आगा ने कहा कि हमजा नए अल-कायदा नेता के रूप में उभर रहा था और उसे पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान की 'बहुत महत्वपूर्ण रणनीतिक उपयोग' के रूप में तैयार किया जा रहा था.

उन्होंने कहा कि ओसामा बिन लादेन, हमजा बिन लादेन, अल कायदा के प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी सभी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान के महत्वपूर्ण रणनीतिज्ञ रहे हैं.

कमर आगा ने बताया, 'उन्हें पाकिस्तानी सेना या आईएसआई द्वारा तैयार किया गया था और उनके द्वारा उन्हें शरण दी जा रही थी. जब पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ब्लैक लिस्ट में रखा गया, तो पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान अल-कायदा के गुर्गों को पाकिस्तान-अफगानिस्तान ले गए. पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान द्वारा सुरक्षित रखा जाए.'

बता दें, ओसामा बिन लादेन अल कायदा का संस्थापक था, जो 2011 में यूनाइटेड स्टेट्स नेवी सील द्वारा पाकिस्तान में मार दिया गया.

पढे़ं- हमजा बिन लादेन अमेरिका के लिए बहुत ही खतरनाक था: ट्रम्प

माना जाता है कि हमजा बिन लादेन ने 2018 में अपना अंतिम सार्वजनिक प्रदर्शन किया था. वह संगठन के प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में माना जा रहा था.

उल्लेखनीय है, इस साल की शुरुआत में यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने हमजा के ठिकाने की जानकारी देने वाले को USD1 मिलियन का इनाम देने की पेशकश की थी. विदेश विभाग ने जनवरी 2017 में उसे 'विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी' के रूप में घोषित था.

Last Updated : Sep 30, 2019, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details