दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

HAL को मिलेगा 45,000 करोड़ रुपए के 83 लड़ाकू विमानों का ऑर्डर - 45,000 करोड़ रुपए का आर्डर एचएएल को

वायुसेना ने दो साल पहले 83 लड़ाकू विमानों का टेंडर जारी किया था. मगर सरकार और वायुसेना के बीच इसकी कीमत को लेकर मामला अटक गया था. अब भारतीय वायु सेना एचएएल को 83 एलसीए (लाईट काम्बैट एयरक्राफ्ट) तेजस का आर्डर देगी. जानें विस्तार से...

एचएएल को मिलेगा 45,000 करोड़ रुपए के 83 लड़ाकू विमानों का आर्डर

By

Published : Sep 6, 2019, 10:09 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:06 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना एचएएल (हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड) को 83 एलसीए तेजस के लिए 45,000 करोड़ रुपए का ऑर्डर देगी. ऑर्डर अगले दो सप्ताह में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को मिलने की संभावना है.

दरअसल, वायुसेना ने दो साल पहले 83 लड़ाकू विमानों का टेंडर जारी किया था. मगर सरकार और वायुसेना के बीच इसकी कीमत को लेकर मामला अटक गया था, क्योंकि एचएएल के द्वारा बताई गई कीमत अधिक थी.

सूत्रों के मुताबिक इस डील की 65 प्रतिशत राशि देश में ही रहेगी. इसके उत्पादन से देश में रोजगार के नए विकल्प भी पैदा होंगे.

पढ़ें- अमेरिका ने भारत के C-17 विमानों को सहयोग के लिए विदेशी सैन्य बिक्री को दी मंजूरी

रिपोर्ट के मुताबिक, लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस लड़ाकू विमान का एडवांस वर्जन हैं. इसका डिजाइन रक्षा शोध और विकास संस्थान ने तैयार किया है. पिछले साल डीआरडीओ प्रमुख जी.सतीश रेड्डी ने वायुसेना और रक्षा मंत्रालय के सामने फाइनल ऑपरेशनल क्लियरेंस (एफओसी) प्रमाणपत्र दिया था.

उल्लेखनीय है भारतीय रक्षा उपकरणों और स्वदेशी में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए यह अहम कदम होगा

Last Updated : Sep 29, 2019, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details