नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना एचएएल (हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड) को 83 एलसीए तेजस के लिए 45,000 करोड़ रुपए का ऑर्डर देगी. ऑर्डर अगले दो सप्ताह में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को मिलने की संभावना है.
दरअसल, वायुसेना ने दो साल पहले 83 लड़ाकू विमानों का टेंडर जारी किया था. मगर सरकार और वायुसेना के बीच इसकी कीमत को लेकर मामला अटक गया था, क्योंकि एचएएल के द्वारा बताई गई कीमत अधिक थी.
सूत्रों के मुताबिक इस डील की 65 प्रतिशत राशि देश में ही रहेगी. इसके उत्पादन से देश में रोजगार के नए विकल्प भी पैदा होंगे.