नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) भारत में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस और सैन्य हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए दूसरे देशों को लुभाने के तहत मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया और श्रीलंका में लॉजिस्टिक्स आधार तैयार करने की संभावनाएं तलाश रही है. एचएएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आर माधवन ने कहा कि एचएएल चार देशों में लॉजिस्टिक्स बेस बनाने पर विचार कर रही है, क्योंकि यह देश रूसी मूल के कई सैन्य विमानों और हेलिकॉप्टरों का उपयोग करते हैं, जिनकी सेवा क्षमता 'बहुत खराब' है.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप एचएएल अब गंभीरता से निर्यात को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और तेजस, रुद्र हेलीकॉप्टर और उन्नत हेलीकॉप्टर ध्रुव जैसे प्रमुख प्लेटफार्मों को बेचने के लिए दक्षिण पूर्वी एशिया, पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका की पहचान की गई है.