नई दिल्ली : केंद्र सरकार अगले कुछ महीनों में हज 2021 के लिए यात्रा प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रही है. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हज समिति के साथ अन्य भारतीय एजेंसियां अक्टूबर या नवंबर से हज 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया और अन्य तैयारी शुरू कर देंगी. हम उम्मीद कर रहे हैं कि सऊदी अरब सरकार जल्द ही हज 2021 के बारे में आवश्यक दिशानिर्देश जारी करेगी. भारतीय एजेंसियां इस संबंध में सऊदी अधिकारियों के साथ समन्वय कर रही हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए हज कमेटी के सीईओ मकबूल अहमद खान ने कहा कि हज 2021 की योजना के लिए मुंबई में एक बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, हज कमेटी ऑफ इंडिया और अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया था.