दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यपाल के सलाहकार ने हज यात्रियों के पहले जत्थे का स्वागत किया - हज यात्रियों का स्वागत

राज्यपाल के सलाहकार ने हज यात्रियों के पहले जत्थे का श्रीनगर हवाई अड्डे में स्वागत किया. हज यात्रा पूरी करने के लिए यात्रियों को बधाई दी और उनका कुशल क्षेम भी पूछा.

राज्यपाल के सलाहकार ने हज यात्रियों के पहले जत्थे का स्वागत किया.

By

Published : Aug 18, 2019, 11:24 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:13 AM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने रविवार को हज यात्रा से वापस आने वाले जायरीनों (श्रद्धालुओं)के पहले जत्थे का रविवार को यहां स्वागत किया.

सलाहकार ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लेने के बाद राज्य में लगाए गए कुछ प्रतिबंधों के कारण हवाई अड्डे से उनके अपने गंतव्य तक जायरीनों की वापसी के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा भी की.

देखें वीडियो.

सऊदी अरब से 300 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की उड़ान के यहां पहुंचने के बाद खान पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर क्षेत्र) स्वयं प्रकाश पाणि सहित राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे के डामर में देखे गए.

हज यात्रा पूरी करने के लिए खान ने यात्रियों को बधाई दी और उनका कुशल क्षेम पूछा.

पढ़ें: देहरादून: पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया शहीद संदीप थापा का अंतिम संस्कार

बातचीत के दौरान जायरीनों ने खान को बताया कि उनलोगों ने राज्य की समृद्धि और शांति के लिए दुआ मांगी. जायरीनों ने खान का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने जो इंतजामात किये थे उसकी वजह से वह बिना किसी बाधा के अपना धार्मिक कर्त्तव्य निभाने में सफल रहे हैं.

बाद में खान ने नागरिक प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बडगाम के उपायुक्त तारिक गनई को निर्देश दिया कि वह यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक जायरीन सुरक्षित रूप से अपने घर पहुंचें.

Last Updated : Sep 27, 2019, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details