नई दिल्ली : वित्तीय कार्रवाई कार्यदल (एफएटीएफ) की बैठक से ठीक पहले पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने बुधवार को मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा (JuD) के प्रमुख हाफिज सईद को साढ़े पांच साल जेल की सजा सुनाई है. अदालत ने सईद को आतंकी वित्तपोषण के दो मामलों में कुल 11 साल की सजा सुनाई है और पंद्रह हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. दोनों सजा एक साथ चलेंगी, इसलिए उसे साढ़े पांच साल ही जेल में रहना पड़ेगा. इस पर पूर्व राजनयिक अनिल त्रिगुणायत ने पाकिस्तान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यह सब कवायद एफएटीएफ द्वारा खुद को ब्लैक लिस्ट होने से बचाने के लिए कर रहा है.
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान : मुंबई हमले के मास्टर माइंड आतंकी हाफिज सईद को साढ़े पांच साल जेल की सजा