नई दिल्ली/ग्वालियर: करगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ से पहले वायुसेना ने सोमवार को ग्वालियर एयरबेस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. जिसमें टाइगर हिल पर हमले का प्रतिकात्मक ‘चित्रण’ और 'आपरेशन विजय' में इस्तेमाल मिराज 2000 और अन्य विमानों का प्रदर्शन शामिल है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
करगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ से पहले ग्वालियर एयरबेस पर कार्यक्रम का आयोजन
करगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ से पहले वायुसेना ने आज ग्वालियर एयरबेस पर कई गतिविधियां आयोजित की.
भारत, पाकिस्तान युद्ध की जुलाई में 20वीं वर्षगांठ से पहले इस रणनीतिक एयरबेस पर एक कार्यक्रम की योजना बनायी गई है. इस कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ मुख्य अतिथि हैं.
इससे पहले वायुसेना एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'ग्वालियर में इस कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियों की योजना बनायी गई है. टाइगर हिल हमले का एक पुन: चित्रण किया जाएगा जो कि 1999 में करगिल युद्ध के दौरान हुआ था.
इसके साथ ही मिराज-2000 और हमले के दौरान इस्तेमाल अन्य विमानों का प्रदर्शन भी किया जा रहा है.'