नई दिल्ली: कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में विपक्षी दलों की अहम बैठक पर निशाना साधते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा ने विपक्ष की इस बैठक पर हमला बोला.
राव ने कहा कि महागठबंधन की बैठक कुछ नहीं बस हार को स्वीकार करने जैसा है. विपक्ष के पास न तो कोई मजबूत नेतृत्व है और न कोई एजेंडा है.विपक्षी दलों में बस एक ही चीज समान है और वो है नकारात्मकता.
उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहता है कि देश विकास के रास्ते से पीछे हट जाए.
पढ़ें- फिर उठे ईवीएम और वीवीपैट से जुड़े सवाल, EC के पास पहुंचे 21 विपक्षी दल