दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विपक्षी दलों की बैठक पर भाजपा का पलटवार, कहा- नहीं चाहते देश का विकास - meeting in constitution club

बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा ने आज नई दिल्ली में विपक्षी नेताओं की बैठक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की बैठक हार को स्वीकार करने जैसा है. विपक्ष चाहता है कि देश विकास के रास्ते से पीछे हट जाए.

जीवीएल नरसिम्हा प्रेस वार्ता के दौरान

By

Published : Apr 14, 2019, 5:19 PM IST

नई दिल्ली: कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में विपक्षी दलों की अहम बैठक पर निशाना साधते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा ने विपक्ष की इस बैठक पर हमला बोला.

राव ने कहा कि महागठबंधन की बैठक कुछ नहीं बस हार को स्वीकार करने जैसा है. विपक्ष के पास न तो कोई मजबूत नेतृत्व है और न कोई एजेंडा है.विपक्षी दलों में बस एक ही चीज समान है और वो है नकारात्मकता.

जीवीएल नरसिम्हा प्रेस वार्ता के दौरान

उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहता है कि देश विकास के रास्ते से पीछे हट जाए.

पढ़ें- फिर उठे ईवीएम और वीवीपैट से जुड़े सवाल, EC के पास पहुंचे 21 विपक्षी दल

राव ने इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी नहीं बख्शा . उन्होंने राहुल गांधी पर जनता का पैसा हड़पने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कभी भी जनता की सेवा के लिए राजनीति नहीं कि, राजनीति में उन्होंने व्यापार किया.

इतना ही ने राव ने फरीदाबाद में कांग्रेस के उम्मीदवार ललित नागर को लेकर कहा कि वह महेश नागर का भाई है जो गांधी परिवार का करीबी है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी वाड्रा प्रॉपर्टी डील महेश नागर करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details