नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर बीएसएफ से बर्खास्त तेज बहादुर यादव को लेकर बड़ी बात कही है. उनका कहना है कि तेज बहादुर एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की बात कर रहा है.
जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि बीएसएफ से बर्खास्त तेज बहादुर यादव का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की बात कर रहा है, यह काफी गंभीर मामला है.
नरसिम्हा राव ने कहा कि तेज बहादुर यादव का जो वीडियो सामने आया उस वीडियो में वह पीएम मोदी को 50 करोड़ में मारने की बात कर रहा है, तेज बहादुर का पीएम मोदी पर दिया बयान सीधी धमकी है, हमारे राजनीतिक विरोधी इसका समर्थन कर रहे हैं.